लुधियाना 25 अगस्त। टिब्बा रोड के सुभाष नगर में एक व्यक्ति ने शकी हालातों में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार का कहना है कि व्यक्ति शराब पीने का आदी था। शराब के कारण घर पर अक्सर लड़ाई झगड़ा करता था। मृतक की पहचान शिव शंकर के रूप में हुई है। थाना टिब्बा की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। हेड कॉन्स्टेबल संदीप सिंह ने कहा कि मृतक शिव शंकर राज मिस्त्री का काम करता था। वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर था। उसके 4 बच्चे है। पत्नी सवीता फैक्ट्री में काम करती है। मामले का पता तब चला जब मृतक की पत्नी सवीता काम से घर लौटी। जिसने पति को पंखे के साथ रस्सी के सहारे झूलते हुए देखा मकान मालिक को सूचना दी। पत्नी सविता अनुसार शिव शंकर के पास पिछले कुछ दिनों से कोई काम नहीं था। जिसके चलते वह घर पर ही रहता था। पत्नी के अनुसार काम ना होने के चलते शिव शंकर काफी परेशान चल रहा था। वह उससे शराब के लिए पैसों की मांग भी करता रहता था। शराब पीने का आदी होने के कारण उसने शनिवार की देर रात कमरे में पंखे के साथ रस्सी बांधकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
शकी हालातों में चार बच्चे ने लगाया फंदा, पत्नी का कहना – शराब के लिए पैसे न देने पर उठाया कदम
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं