लुधियाना : रोडवेज बस स्टैंड पर अचानक एक कार के ब्रेक मारने से आपस में टकराईं चार कारें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बड़ा हादसा होते बचा, हाईवे पर लगा लंबा जाम

लुधियाना 25 नवंबर। सोमवार को यहां दोपहर के समय रोडवेज बस स्टैंड रोड के सामने हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। एक क्रार के अचानक ब्रेक लगने से एक साथ चार कारें आपस में टकरा गईं। जिसके चलते हाइवे पर लंबा जाम भी लगा रहा।

जानकारी के मुताबिक संयोग से इस हादसे में कोई को घायल नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारें साइड पर करवाकर जाम खुलवाया। एक कार के चालक जतिंदर शर्मा और उनके साथ मौजूद हरमन सिंह ने बताया कि वे शेरपुर चौक से आ रहे थे। उसी दौरान बस स्टैंड रोड के सामने हाइवे पर आगे जा रही कार ने एकदम ब्रेक लगा दिए। जिसके बाद पीछे से एक के बाद एक चार कारें आपस में टकरा गई। हादसे में केवल कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। हालांकि कार सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गए।

———-

 

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी