राजधानी दिल्ली के रोहिणी में बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर रात 2 बजकर 20 मिनट पर चार बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर बहादुर शाह मार्ग के डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक तक चला। जानकारी के मुताबिक, पुलिस और बदमाशों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई। प्रारंभिक अनुमान है कि ये बदमाश बिहार चुनाव में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले थे।
बदमाशों की पहचान और मौत
एनकाउंटर में घायल हुए चारों बदमाशों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई। सभी को रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये सभी सिग्मा गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं।
पुलिसकर्मियों को भी लगी चोट
सूत्रों के अनुसार, इस एनकाउंटर में दो से तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। अभियान का नेतृत्व डीसीपी संजीव यादव कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों की तलाश लंबे समय से चल रही थी और उनकी लोकेशन मिलने के बाद देर रात कार्रवाई की गई।
बिहार में थे वांछित और गंभीर अपराधों में शामिल
बदमाश बिहार में हत्या, आपराधिक साजिश और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रंजन पाठक और बिमलेश महतो पर आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत कई मामले दर्ज हैं, जबकि अमन ठाकुर पर गुड्डू ठाकुर की हत्या का आरोप है। इन पर चुनाव के दौरान अपराध करने का भी संदेह था।
गिरोह और आपराधिक नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य संगठित अपराधियों के संभावित संबंधों की जांच कर रही है। साथ ही, इनकी कुंडली खंगाली जा रही है ताकि अन्य अपराधियों को पकड़ा जा सके। दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस इस गिरोह की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।