watch-tv

मोहाली में पुलिस के हत्थे चढ़े राजस्थान में सरेराह कत्ल मामले के चार आरोपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गैंगवार के चलते जोधपुर में बाइक पर सवार सुभाष को गोली मारी थी पैदल आए शूटर ने

मोहाली 14 अक्टूबर। यहां मोहाली पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल की। इस दौरान राजस्थान के जोधपुर इलाके में सुभाष सोहू हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

काबिलेजिक्र है कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे गैंगस्टर पवित्र यूएसए और मनजिंदर फ्रांस से जुड़े हुए हैं। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर यह जानकारी कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी इस समय डेराबस्सी पुलिस द्वारा पास रिमांड पर लिए गए हैं। उनसे पूछताछ में कई और खुलासे होने के आसार हैं।

पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड भानु सिसोदिया ने पूछताछ में अहम खुलासे किए। उसने बताया कि फरवरी, 2024 में उसके सहयोगी अनिल लेगा की हत्या हो गई थी। उसका ही बदला लेने के लिए उसने सुभाष की हत्या की योजना बनाई। वारदात को अंजाम देने में मो. आसिफ और अनिल कुमार गोदारा ने अहम भूमिका निभाई। यह गैंगवार का ही हिस्सा है। मृतक कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।

गौरतलब है कि सुभाष उर्फ ​​सोहू की आठ अक्टूबर को राजस्थान के जोधपुर में संगरिया इलाके में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। आरोपी पैदल ही आए थे। आरोपियों ने पहले सुभाष से बातचीत की थी। इसके बाद उसके सिर में पांच गोलियां मारी थीं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

———–

 

 

 

 

Leave a Comment