बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे पार्टी हेडक्वार्टर, प्रर्दशनी का किया उदघाटन
जनहितैषी, 9 अप्रैल, लखनउ। भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर आज पार्टी कार्यलय पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गयी। इस चित्र प्रर्दशनी का उदघाटन फीता काटकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया। आज प्रर्दशित चित्र प्रर्दशनी में भाजपा की उपलब्धियों को दिखाया गया।
चित्रों में भाजपा के स्थापना से आज लेकर आजतक के कार्यो का उल्लेख है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय,अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो से प्रदर्शनी की शुरूआत कि गयी है। प्रर्दशनी का मुख्य आकर्षण अटल जी के चित्र है जो लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। प्रर्दशनी में लगाये गये 1977 में अटल जी के शपथ ग्रहण की फोटो को प्रथम स्थान मिला।
1977 में अटल बिहारी वाजपेयी ने शपथ ग्रहण की फोटो को इस प्रदर्शनी में खास जगह मिली। इसके अलावा, महाराष्ट्र में 1970 में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बाद भाईचारे के संदेश का भी जिक्र किया गया। इसके अलावा, 1985 में यूपी चुनाव प्रचार के दौरान अटल जी और राजनाथ सिंह की तस्वीर को भी यहां पर जगह मिली। वहीं, अटल जी के पुस्तैनी घर की तस्वीर भी प्रदर्शनी में शामिल की गई, जिसमें उनके परिवार की तस्वीर को भी जगह मिली।