watch-tv

PAU को मॉडर्नाइजेशन बनाने में पूर्व VC कंग का था अहम योगदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 3 मई। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर और नामवर जैनेटिक साइंटिस्ट डॉ. मंजीत सिंह कंग की लुधियाना से कई तरह की यादें जुड़ी हैं। उनके अच्छे दोस्त रहे लुधियाना के कारोबारी एसएस भोगल की और से डॉ. कंग को लेकर कई बातें सांझी की। एसएस भोगल ने कहा कि पीएयू को मॉडर्नाइजेशन बनाने में अहम योगदान अदा किया है। जबकि वह स्टूडेंट्स के बीच में भी काफी फेमस थे। स्टूडेंट्स द्वारा उन्हें काफी पसंद किया जाता था। एसएस भोगल बताते हैं कि डॉ. कंग के साथ बिजनेस मीटिंग के दौरान मुलाकात होती थी। इस दौरान उनकी अच्छी दोस्ती हुई। वहीं डॉ. कंग की पत्नी मलेशिया से होने और उनकी पत्नी भी मलेशिया से होने के चलते अच्छी जान पहचान हो गई थी।

केंद्र व पंजाब सरकार को करना चाहिए सम्मानित
एसएस भोगल ने कहा कि डॉ. कंग की और से पंजाब का नाम देशों विदेशों में चमकाया है। उनका पीएयू की तरक्की में अहम रोल रहा है। जिसके चलते केंद्र व पंजाब को डॉ. कंग को सम्मानित करना चाहिए। क्योंकि ऐसे विदवान व्यक्तित और अच्छे स्भाव और अपनी पूरी लगन से काम करने वाले इंसान कम मिलते हैं।

Leave a Comment