24 महीने बाद जेल से छूट कानपुर आएंगे पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

25 सितम्बर—

कानपुर। 24 महीने जेल में रहने के बाद आज गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को अब जमानत मिल गई है वह आज शुक्रवार को कानपुर आ सकते हैं।
यहां मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को इरफान, उनके भाई रिजवान समेत 4 लोगों को जमानत दी।
इस बीच हाईकोर्ट पहुंचीं विधायक पत्नी नसीम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पौने तीन साल से जारी संघर्ष का सफर आज पूरा हुआ।
इस बारे में अवगत कराते चलें कि इरफान 2 दिसंबर, 2022 से जेल में बंद हैं। अभी महराजगंज जेल में हैं। इरफान सोलंकी पर कुल 10 केस दर्ज हैं। यह वह आखिरी मामला था, जिसमें इरफान को जमानत नहीं मिली थी। इस मामले में 2 सितंबर को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
लगभग 2 साल बाद जमानत पर छूट समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर एक झोपड़ी जलाने का आरोप था। इसके बाद एक मुकदमा उनके खिलाफ फर्जी आधार कार्ड बनाने का हुआ था, इसके बाद उन्होंने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद ही उसी महीने में उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा लिखा गया था। तभी से वह महाराजगंज जेल में निरुद्ध थे।

Leave a Comment

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 208वें दिन पंजाब पुलिस ने 8.7 किलोग्राम हेरोइन और 5 किलोग्राम अफीम के साथ 91 ड्रग तस्करों को पकड़ा ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 208वें दिन पंजाब पुलिस ने 8.7 किलोग्राम हेरोइन और 5 किलोग्राम अफीम के साथ 91 ड्रग तस्करों को पकड़ा ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

सरहद पार से नशीले पदार्थ और हथियारों की तस्करी में शामिल छह व्यक्ति 4 किलो हेरोइन और दो पिस्तौल सहित गिरफ्तार सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों के ज़रिए पाकिस्तान के हैंडलर शाह के संपर्क में थे गिरफ्तार किय़े गए आरोपी पाकिस्तानी तस्करों द्वारा खेमकरण और फिरोज़पुर सेक्टरों में ड्रोन के माध्यम से भेजी जा रही थी हेरोइन और हथियारों की खेप: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर