केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्‌टू के नजदीकी को पूर्व सरपंच को मिली धमकी, पार्टी या जिंदगी छोड़ने की थरेट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 17 नवंबर। जगराओं के गांव रसूलपुर मल्ला के रहने वाले एक व्यक्ति ने भाजपा में शामिल हुए पूर्व सरपंच और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के नजदीकी साथी को विदेश से धमकी भरा फोन करवाया। फोन करने वाले व्यक्ति ने साफ कहा कि भाजपा छोड़ो या फिर जिंदगी छोड़ दे। इस सबंध में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद दो आरोपियों पर थाना हठूर में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह गोपी और हरविंदर सिंह भीमी निवासी रसूलपुर मल्ला के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना हठूर के एएसआई मनोहर सिंह ने बताया कि भाजपा नेता गुरसिमरन सिंह ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि वह 2018 से 2024 तक गांव का सरपंच रहा है। 20 मई 2024 को उसने भाजपा ज्वाइन कर ली। इस दौरान पार्टी ने उसे जिले की टीम का वाइस प्रधान नियुक्त कर दिया। कुछ समय पहले हुए पंचायत चुनावों में उस ग्रुप के साथ लिंक रखने वाले व्यक्ति को सरपंच चुना गया। इस दौरान उसके गांव के रहने वाले आरोपी गुरप्रीत सिंह ने आस्ट्रेलिया से फोन कर धमकियां देनी शुरू कर दी कि भाजपा पार्टी को छोड़ दे नहीं तो हमें छुड़वानी आती है।

पंचायत चुनाव के दौरान भी दी धमकी

उसने बताया कि, इसके बाद फिर पंचायत चुनावों वाले दिन आरोपी का फिर फोन आया, जिसे उसके बेटे ने उठाया तो आरोपी ने उसके बेटे को धमकी देते कहा कि अपने पापा से बात करवाए लेकिन जब उसके बेटे ने कहा कि वह चुनावों में गिनती करवा रहे हैं, वहां फोन नहीं जा सकता। जिसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया। लेकिन उसके कुछ समय बाद फिर फोन आया तो उसने खुद फोन उठा लिया तो आरोपी धमकी देते कहा कि भाजपा छोड़ दे, अगर भाजपा ना छोडी तो तुम्हारे साथ साथ अब तुम्हारे बेटे को भी मारेंगे। जिसके बाद उसने आरोपी का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।

हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का किया निरीक्षण -विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्स, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विषय कमेटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक -विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल को एक महीने के अंदर करवाएं दोबारा शुरू -बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के कार्य को करें प्रमोट-विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर करें अधिक से अधिक पौधारोपण

हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का किया निरीक्षण -विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्स, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विषय कमेटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक -विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल को एक महीने के अंदर करवाएं दोबारा शुरू -बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के कार्य को करें प्रमोट-विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर करें अधिक से अधिक पौधारोपण