पूर्व पीएम इंदिरा के कातिल की बेटी लड़ेगी उपचुनाव, तरनतारन से निर्दलीय लड़ने का फैसला

कातिल की बेटी लड़ेगी उपचुनाव,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

तरनतारन 21 अगस्त। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दोषी बेअंत सिंह की बेटी अमृत कौर मलोया ने तरनतारन उप-चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बेअंत सिंह की ये दूसरी संतान हैं, जो चुनावी मैदान में उतरने वाली हैं। हालांकि, हैरान करने वाली बात है कि अमृत कौर मलोया ने इस चुनाव में आजाद उम्मीदवार के तौर पर उतरने का फैसला किया है, जबकि उनके भाई सर्बजीत खालसा खुद सांसद हैं। सर्बजीत सिंह खालसा इस समय फरीदकोट से सांसद हैं और डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे के एक्टिव मैंबर हैं। लेकिन अमृत कौर मलोया ने उनकी पार्टी से नहीं, आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। बेअंत सिंह के परिवार में अकेले सर्बजीत खालसा ही नहीं, उनकी पत्नी बिमल कौर भी चुनाव लड़ चुकी हैं और जीत हासिल कर चुकी हैं।

पार्टियों से सपोर्ट मांगेगी अमृत कौर

अमृत कौर ने भाई सर्बजीत सिंह खालसा की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे एक्टिव मैंबर हैं। फिर भी वे इस पार्टी को छोड़ आजाद मैदान में उतरने की बात कर रही हैं। वहीं, अमृत कौर का कहना है कि उनकी अब कोशिश सभी पार्टियों से समर्थन प्राप्त करने की है। वे सभी पार्टियों को एक साथ उनके सपोर्ट में उतरने के लिए मनाएंगी।