पूर्व सांसद संजय भाटिया का चुनाव लडऩे से इंकार, प्रमोद विज के नाम की सिफारिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/2 सितंबर: करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया ने पानीपत शहर विधानसभा से चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया है। उन्होंने विधायक प्रमोद विज के नाम की सिफारिश की है। भाटिया ने रोहतक कार्यालय से प्रदेश का चुनाव प्रबंधन संभालने की बात कही है। विदित है कि संजय भाटिया का करनाल लोकसभा से टिकट काट दिया गया था। उनकी जगह मनोहर लाल को करनाल लोकसभा से मैदान में उतारा था। उनको विधानसभा में पानीपत शहर से टिकट इनाम के रूप में देने की बात की गई थी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने उनको विधानसभा चुनाव की तैयारी का इशारा किया था। शहर में उनके कार्यकर्ता तैयारी में लग गए थे। इसी बीच उन्होंने चौंका देने वाली बात कही है। संजय भाटिया ने कहा कि विधायक प्रमोद विज ने शहर में काम किए हैं। वे दोबारा चुनाव लडऩा चाहते हैं। उनका टिकट पर पहले अधिकार है। प्रदेश के बड़े नेता चुनाव में उतरेंगे। ऐसे में प्रबंधन भी जरूरी है। वे रोहतक कार्यालय से प्रबंधन संभालेंगे। भाटिया ने कहा कि फिर भी आला कमान आदेश करता है तो वे इसको लेकर भी तैयार हैं।
—————

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं