जीरकपुर ,चंडीगढ़, 21 अगस्त।
शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा ने कहा है कि जीरकपुर के लोग आज समस्याओं से जूझ रहे हैं और यहां बुनियादी सुविधाएं खत्म हो रही हैं। इसके बावजूद मौजूदा सरकार और विधायक केवल झूठे प्रचार से लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
एनके शर्मा ने आज यहां पीरमुछल्ला स्थित आवासीय कालोनियों बाला जी होम्स, स्टैला होम्स तथा पिंक सिटी समेत कई जगह का दौरा करके लोगों की समस्याएं सुनी। शर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम में शहर के लोग नगर परिषद के अधिकारियों तथा हलका विधायक को तलाश रहे हैं और वह सब गायब है। शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जहां जलभराव की समस्या न हो रही है। एनके शर्मा ने कहा कि उन्होंने लोगों ने बताया कि यहां जगह जगह सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। नगर परिषद में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरह मौजूदा विधायक भी विकास के नाम पर केवल झूठे दावे करके यहां के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पहले कांग्रेस तथा अब आम आदमी पार्टी की सरकार के समय में जीरकपुर में जनसंख्या के अनुसार बुनियादी ढांचे का विकास नहीं हुआ है। यहां बिजली सप्लाई करने के लिए ग्रिड, पेयजल के लिए नलकूप, स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर केवल खोखले वादे किए गए हैं। शर्मा ने कहा कि जीरकपुर में विकास की शुरूआत अकाली दल की सरकार के समय में हुई थी।
अकाली सरकार ने मास्टर प्लान बनाकर यहां के लोगों को सुविधाएं दी लेकिन मौजूदा सरकार उन अकाली दल के समय में शुरू की गई सुविधाओं को भी सुचारू नहीं रखा पा रही है। इस अवसर पर महिला अकाली दल ईस्ट जोन की प्रधान अनिता कटारिया, पार्षद जगदेव सिंह कई गणमान्य मौजूद थे।