अमृतसर 6 सितंबर। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व 17 मंत्रियों को जारी आदेशों के बाद शुक्रवार मनप्रीत बादल और सुच्चा सिंह लंगाह श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचे। श्री अकाल तख्त साहिब पर नतमस्तक होकर मनप्रीत व लंगाह ने माफी मांगी। इन दोनों का नाम भी उन 17 पूर्व मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें श्री अकाल तख्त साहिब ने 15 दिनों में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। मनप्रीत बादल ने श्री अकाल तख्त साहिब पर अपना स्पष्टीकरण सौंपा और चुपचाप बिना मीडिया से बातचीत किए वापस लौट गए। वहीं सुच्चा सिंह लंगाह ने बताया कि उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंच माफी मांगने और अपना स्पष्टीकरण देने का संदेश प्राप्त हुआ था। जिस जगह वे आए हैं, यहां उनका कुछ भी कहना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वे 2007 से 2012 तक मंत्री रहे। लेकिन इस दौरान उनका डेरे के साथ कोई संपर्क नहीं था। ना ही उनके हल्के में कोई सच्चा सौदा का कोई डेरा है और ना ही राम रहीम के साथ वे कभी मिले हैं। इसके अलावा उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब से जो भी सजा लगाई जाएगी, वे उन्हें स्वीकार होगी।
पूर्व मंत्री मनप्रीत और सुच्चा सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब पहुंच माफी मांगी, बोले- जो सजा मिलेगी, वो स्वीकार होगी
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari