एसडीएम का तबादला, धार्मिक कार्यक्रम में चुनाव प्रचार करने पर एसडीएम ने किया था जवाब-तलब
हरियाणा 14 सितंबर। हिसार में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और फतेहाबाद से पूर्व विधायक दुड़ाराम बिश्नोई को नोटिस भेजना एसडीएम जगदीप ढांडा को महंगा पड़ा। बतौर रिटर्निंग अफसर ढांडा ने यह एक्शन लिया था। अब हरियाणा सरकार ने उल्टे उनके खिलाफ ही ‘एक्शन’ लेकर उनका तबादला कर दिया।
यहां गौरतलब है कि एसडीएम ढांडा को ड्यूटी जॉइन किए 25 ही दिन हुए थे। अब उनकी जगह हरबीर सिंह हिसार के नए एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी होंगे। दरअसल आचार संहिता के दौरान एसडीएम के पास ही रिटर्निंग अफसर की पावर होती है। वह अपने क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करता है। हिसार में जॉइनिंग के बाद एसडीएम ढांडा ने आचार संहिता को लेकर सख्ती शुरू कर दी थी। बतौर रिटर्निंग अधिकारी ढांडा ने 26 अगस्त को बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में मतदाताओं को प्रलोभन देने और वोट मांगने के आरोप में हरियाणा के पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और पूर्व विधायक दुड़ाराम बिश्नोई को नोटिस भेज जवाब-तलब किया था।
इसके बाद हाल ही में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. बीआर कंबोज को भी बिश्नोई मंदिर में राजनीतिक मंच साझा करने के आरोप में नोटिस जारी किया था। एक के बाद एक नोटिस जारी करने के बाद हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने उनका अचानक तबादला कर दिया।
यह था पूरा मामला :
जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को हिसार के बिश्नोई मंदिर में महोत्सव था। यहां दुड़ाराम ने कहा था कि हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज चुका है। कुलदीप बिश्नोई के कहने पर भाजपा का साथ दें। इसके बाद मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि 1 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी का कमल का बटन दबाना है और नायब सैनी की सरकार फिर से बनानी है। इस मामले का नोटिस लेते हुए रिटर्निंग अधिकारी ढांडा ने मंत्री कमल गुप्ता और भाजपा विधायक दुड़ाराम को नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में कहा गया कि यह धार्मिक कार्यक्रम था। अब उन्हें पता चला कि इसमें चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक मस्जिद, चर्च, मंदिर आदि पूजा-पाठ वाली जगहों को चुनाव के प्रोपेगैंडा के लिए यूज नहीं किया जा सकता। हरियाणा में देश में प्रसिद्ध चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हिसार के बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी पर हुए कार्यक्रम में भाजपा के मंच पर चढ़ गए थे। हरियाणा में चुनाव की घोषणा हो चुकी है और आचार संहिता लग चुकी है। आरओ ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंप दी थी।
————–