watch-tv

लुधियाना में कायम है पूर्व मंत्री आशु का सियासी-जलवा !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जेल से लौटे तो कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत भूषण के वैलकम में लगे होर्डिंग-‘सत्यमेव जयते’ और मना जश्न

लुधियाना 22 दिसंबर। सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरनाम दास जौहर कभी लुधियाना ही नहीं, पंजाब में कांग्रेस की सियासत में उलटफेर के माहिर थे। फिलहाल सूबे के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु भी उनके नक्शेकदम हैं। संयोग से जिन्होंने जौहर से ही सियासत के टिप्स हासिल किए थे। रविवार को आशु कथित भ्रष्टाचार के मामले में बरी होने के बाद जेल से लौटे।

यहां काबिलेजिक्र है कि पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत भूषण के वैलकम में समर्थकों ने ‘सत्यमेव जयते’ के होर्डिंग तक लगा दिए। साथ ही उनकी कोठी पर शानदार जश्न मनाया गया। ऐसे में सियासी जानकार उनके ‘कम-बैक’ को लेकर अलग ही कयास लगा रहे हैं। यहां बताते चलें कि जब आशु की जेल से वापसी हुई है तो ठीक उसके एक दिन पहले पंजाब में नगर निगम चुनाव के नतीजे आए हैं। आशु ने चुनावी नतीजों के बाद अपनी रिहाई को लेकर सिर्फ इतना कहा कि सबको पता है कि इस पर बात बाद में होगी। बस इतना जान लें, जीत तो बहुत होती रहती हैं, लेकिन हार तो योद्धाओं का गहना होती है।

यहां बताते चलें कि पूर्व मंत्री आशु की धर्मपत्नी ममता आशु खुद इस निगम चुनाव में वार्ड 60 से कांग्रेस की उम्मीदवार थीं। वह चुनाव हारीं तो समर्थक निराश हो गए थे, लेकिन आशु के जेल से लौटते ही वही समर्थक जोश में आ गए। दूसरी तरफ नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी भी लुधियाना में सत्ता के करीब नहीं पहुंच सकी। ऐसे हालात में आशु की रिहाई के बाद कांग्रेस महानगर में निगम की सत्ता को लेकर जारी जोड़तोड़ में कोई बडी भूमिका निभा सकती है।

———-

Leave a Comment