पंजाब/यूटर्न/13 जुलाई: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रहे एडवोकेट विकास मलिक को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। गिरफतारी की पुष्टि चंडीगढ़ पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने की है। इससे पहले बार कौंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा विकास मलिक का लाइसेंस भी अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर चुकी है। हाईकोर्ट के एक वकील रंजीत सिंह पर हमले के आरोप में चंडीगढ़ पुलिस ने एक जुलाई को विकास मलिक समेत अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। विकास मलिक को चंडीगढ़ पुलिस शनिवार को जिला अदालत में पेश कर सकती है। विकास मलिक पर हाईकोर्ट बार परिसर के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी गायब करने के आरोप हैं। वहीं मलिक यौन शोषण के आरोप भी झेल रहे हैं। हालांकि इन आरोपों को लेकर फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। मलिक से जुड़े मामलों पर बार काउंसिल की अनुशासनात्मक कमेटी भी सुनवाई कर रही है।
मारपीट के जिस मामले में एडवोकेट विकास मलिक को गिरफ्तार किया गया है उसमें एडवोकेट रंजीत सिंह अपनी साथी अंजलि कुकर और दिनेश के साथ विकास मलिक के ऑफिस में हाईकोर्ट के आदेशों से जुड़े दस्ती समन के संबंध में गए थे जहां पर कथित तौर पर विकास मलिक और उनके साथियों ने एडवोकेट रंजीत सिंह पर हमला कर दिया था।
—————–
