Listen to this article

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
जानकारी के मुताबिक छौक्कर और उनका बेटा विकास फरार हैं, जबकि दूसरा बेटा सिकंदर जमानत पर हैं। इसके बाद उनकी समालखा स्थित कोठी पर सन्नाटा पसरा है। समालखा के पूर्व विधायक छौक्कर और उनके बेटों का गुरुग्राम में रियल एस्टेट का काम का था। आरोप है कि कंपनी ने 3700 घर खरीदारों से रुपये लेकर समय सीमा में मकान नहीं दिए और धन का दुरुपयोग किया।