watch-tv

खाद्य आपूर्ति घोटाले में आरोपी पनसप के पूर्व डीएम ढिल्लों तीन दिन के विजिलेंस रिमांड पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 18 अक्टूबर। खाद्य आपूर्ति विभाग में अनाज व टेंडर घोटाले में आरोपी पनसप के पूर्व डीएम जगनदीप सिंह ढिल्लों का विजिलेंस की और से तीन दिन का रिमांड लिया गया है। विजिलेंस की और से आरोपी ढिल्लों से घोटाले संबंधी गहनता से पूछताछ करेगी। जानकारी के अनुसार विजिलेंस की और से लुधियाना कोर्ट में रिविजन फाइल करते हुए जगनदीप सिंह ढिल्लों को पुलिस रिमांड पर लेने की मांग थी। जिसके बाद 16 अक्टूबर को अदालत की और से मामले संबंधी जेल सुपरीटेडेंट को मामले संबंधी रिपोर्ट पेश करने को कहा था। जिसके चलते 18 अक्टूबर को सीजेएम लुधियाना राधिका पुरी की और से आरोपी का 3 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर कर लिया है। गौर हो कि इस घोटाले में विजिलेंस की और से पहले पूर्व मंत्री भारत भुषण आशू को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद इस मामले में आरोपी पाए गए जगनदीप सिंह ढिल्लों द्वारा पहले अग्रिम जमानत ली गई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा उक्त जमानत 16 जुलाई 2024 को रद्द कर दी थी। जिसके बाद जगनदीप ढिल्लों ने 23 सितंबर 2024 को सेशन कोर्ट लुधियाना में आत्मसमर्पण कर दिया था।

Leave a Comment