पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन कांग्रेसी नेता संगत सिंह नंदा के पोते की शादी में आशीर्वाद देने पहुँचे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा 24 April : पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा कि कबीर नंदा बहुत ही संस्कारी व बुद्धिमान युवा है इनका राजनीतिक भविष्य बहुत उज्जवल है यह निश्चित रुप से अपने दादा व समाज के साथ-साथ कालका का नाम पूरे हरियाणा व देश में रोशन करेगा ऐसे होन हार बच्चे हर घर मैं पैदा होने चाहिए

युवा नेता कबीर नंदा ने कहा मेरे दादा ( संगत सिंह नंदा) ( मोहनी नंदा) दादी ने हमेशा लोगों की सेवा की 24 घंटे लोगों की सेवा करने केलिये अपने दरवाज़े खुले रखे

हेमन्त किगरं ने कहा संगत सिंह नंदा जी के बारे उल्लेखनीय है वह तीन बार नगर पालिका कालका से पार्षद निर्वाचित रह चुके है नगर निगम के लिये कालका के दो न: वार्ड से निर्वाचित होने उपरांत नगर निगम पचकुलां के सिनियर डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं जब की उनकी पत्नी मोहनी नंदा चार बार नगर पालिका कालका की पार्षद निर्वाचित होने के साथ दो बार नगर पालिका कालका कीअध्यक्ष रह चुकी है जो की एक रिकार्ड है

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद