15 सितम्बर –
शिरोमणि अकाली दल को लालडू हलके में उस समय बड़ा झटका लगा जब तीन दशकों से अकाली दल से जुड़े पूर्व पार्षद रूप सिंह राणा अपने वरिष्ठ युवा अकाली दल नेताओं, अपने बेटे अमन राणा, भाई गंगा राम और सैकड़ों समर्थकों के साथ अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। क्रिस्टल गार्डन में आयोजित एक भव्य समारोह में हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने रूप सिंह राणा और उनके सभी समर्थकों का पार्टी में शामिल होने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें पार्टी में शामिल करते हुए उन्होंने रूप सिंह राणा परिवार को पार्टी में उचित सम्मान देने की बात कही।
रूप सिंह राणा नगर परिषद के गांव लालरू के बड़े जमींदार हैं और करीब 30 साल से अकाली दल से जुड़े हुए हैं। अकाली दल से लालरू के पूर्व नगर प्रधान के साथ उनकी व्यापारिक साझेदारी भी है, जबकि उनका बेटा अमन यूथ अकाली दल का लालरू में काफी सक्रिय नेता है। स्कूल-कॉलेज के अलावा परिवार का रियल एस्टेट का भी बड़ा कारोबार है। राजपूत समुदाय बहुल लालरू हलके में भी परिवार की अच्छी पकड़ है। आम आदमी पार्टी और यहां के विधायक रंधावा की नीतियों से प्रेरित होकर उन्होंने अकाली दल छोड़कर अपने बेटे और समर्थकों के साथ ‘आप’ का दामन थाम लिया। रंधावा ने एक बड़ी हलचल के जरिए न सिर्फ अकाली राजनीति में बल्कि राजपूत समुदाय में भी बड़ा झटका दिया है। विधायक रंधावा ने कहा कि रूप सिंह राणा परिवार और उनके समर्थकों के ‘आप’ पार्टी में शामिल होने से पार्टी को न सिर्फ हलका लालरू बल्कि पूरे डेराबस्सी हलके में बड़ा राजनीतिक फायदा मिलेगा। पार्टी उनके दशकों पुराने राजनीतिक अनुभव और चुनावी कौशल का लाभ उठाकर पार्टी को न केवल मज़बूत करेगी, बल्कि उन्हें पार्टी में उचित सम्मान भी दिया जाएगा।
रंधावा ने दोहराया कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती है और उन्हें न केवल पार्टी में, बल्कि सरकार में भी उचित प्रतिनिधित्व दे रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ और बारिश से प्रभावित परिवारों को उनके घरों और फसलों को हुए नुकसान का आकलन करके 45 दिनों के भीतर मुआवज़ा राशि भी जारी कर दी जाएगी। इस अवसर पर लेखराज त्सिम्बाली, अरटिया एसोसिएशन के प्रधान कमल नैन, रितिक राणा, मिक्की राणा, मोनू राणा, डॉ. बंगाली, गुरजीत कौर, राजबीर कौर आदि ने अपने परिवारों और सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।