पूर्व नगर सेवक जफर नोमानी और नगरसेविका अशरीन इब्राहीम राउत रखा पत्रकार सभा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नेहाल हसन

मुंब्रा ठाणे 25 July :  पूर्व नगर सेवक जफर नोमानी ने दि: 24 को रात मे 8:30 बजे पत्रकार सभा लिया जिसमे मुंब्रा के काई मुद्दे पर बात रखी कब्रिस्तान और टोरेंट कंपनी और हॉकर्स अस्पताल की जनता से जुड़ी हुई सभी मुद्दों की बात किया उनका कहना है कि हम यह सब सारी बातें लेकर नजीब मुल्ला साहब के पास गए थे और सारी बातें बताई और यह भी कहा कि हमको काम का रिजल्ट चाहिए आश्वासन नहीं चाहिए मुंब्रा मे 15 सालों से कोई विकास नहीं हुआ है उन्होंने आश्वासन जनता को दिया है अब हमको काम करना है और मुंब्रा को विकास की ओर ले जाना है और कहा है की जो हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है कल भी घड़ी के चुनाव निशान पर हम जीत कर आए थे और आज भी हम घड़ी के चुनाव निशान पर ही है कल भी कांग्रेस राष्ट्रवादी पार्टी में थे और आज भी उसी पार्टी में है हम कोई बीजेपी वगैरा से मतलब नहीं है हमको उपमुख्यमंत्री अजीत पवार दादा से मुंब्रा के विकास की बात करने गाए थे इसलिए हमारी पूरी टीम अजीत पवार दादा के निवास पर जाकर सारी बातें उनके सामने रखा की 15 साल से मुंब्रा की जनता को गुमराह किया जा रहा है अब वहां की जनता को गुमराह होने से बचना है विकास का कार्य किया जाए और पत्रकार सभा मे पूर्व नगर सेवक जफर नोमानी पूर्व नगरसेविका हाफिज नाईक अशरीन इब्राहीम राउत रूपाली गोटे हसीना अब्दुल अजीज शेख अंसारी साजिया परवेज सरफराज के अलावा नेहा नाईक कफिर शेख सय्यद शामवील हसन इब्राहीम राउत मुमताज शाह महफूज शेख उर्फ मामा रफीक भाई अज़ीज़ बाटा बब्बू सय्यद बिलाल उर्फ जसबीर इनके अलाव कलवा से प्रकाश बर्डे रीता यादव ताकि चिवलकर समेत दर्जनों लोग और सभी पदाधिकार पत्रकार सभा में मौजूद थे

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*