watch-tv

चन्नी के चटकारे; पूर्व CM ने कसा तंज, नीटू शटरांवाला तो बन सकता है मुख्यमंत्री, मगर बिट्टू इस लायक नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 11 नवंबर। बरनाला में उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बिट्टू पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की तुलना कॉमेडियन और आजाद चुनाव लड़ने वाले नीटू शटरांवाले से कर दी। ये बयान उन्होंने तब दिया जब किसी पत्रकार ने चन्नी से किसानों पर दिए गए बिट्टू के बयान पर सवाल पूछा था। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी से पंजाब के लोगों का मोह भंग हो चुका है। लोग आम आदमी पार्टी से तंग आ चुके हैं। कांग्रेस सरकार के समय लोगों को इंसाफ मिलता था। मगर आज शहरों में लोगों और कारोबारियों को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। पंजाब के व्यापारियों से पैसे मांगे जा रहे हैं। मगर पुलिस किसी की सुनवाई नहीं कर रही है। चन्नी ने आगे कहा- राज्य में नशे की भरमार है।

चन्नी बोले- नीटू मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं

राज्य की हर गली में नशा बिक रहा, मगर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। लोग आज सरकार से निराश हो चुके हैं। बिट्टू के सवाल पर चन्नी ने कहा कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बिट्टू किसी भी चैनल से किसी भी वक्त कुछ भी बोल सकता है। मुझे पता चला कि बीते दिन बिट्टू ने बयान दिया है कि वह मुख्यमंत्री बनेगा। नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं। बिट्टू को लोगों ने हराकर भेजा था।

Leave a Comment