Listen to this article
लुधियाना 28 मार्च। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी यहां वरिष्ठ उद्यमी व एवन ग्रुप के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा से उनके निवास पर मिले। पंजाब भाजपा के इंचार्ज रुपाणी के साथ इस दौरान जिले और प्रांतीय स्तर के कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे। यहां काबिलेजिक्र है कि वरिष्ठ उद्यमी पाहवा की बाईपास सर्जरी हुई है। डॉक्टरों की सलाह से फिलहाल वह रेस्ट कर रहे हैं। साथ ही पूर्व सीएम रुपानी ने वरिष्ठ उद्यमी पाहवा को पद्मश्री से नवाजे जाने पर बधाई दी।