पूर्व सीएम चन्नी ने फतह किया ‘जालंधरी-किला’ इस सीट पर ‘दलबदलू’ नकार ही दिए जनता ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

तमाम दाग लगने के बावजूद कांग्रेस के उम्मीदवार चन्नी को बेदाग करार दिया वोटरों ने, रिंकू रहे रनर

जालंधर 4 जून। इस लोकसभा सीट से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आखिरकार फतह हासिल कर ली। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को 1 लाख 75 हजार 993 वोटो से हराकर सबको हैरान कर दिया। यहां काबिलेजिक्र है कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने रिंकू के हक में चुनावी रैली की थी।

जानकारी के मुताबिक चन्नी को 3 लाख 90 हजार 053 मत हासिल हुए। जबकि भाजपा के रिंकू को 2 महज 14 हजार 060 वोट मिल सके। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पवन कुमार टीनू को 2 लाख 8 हजार 889 और शिरोमणि अकाली दल-बादल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी को सिर्फ 67 हजार 911 वोट मिले हैं। जीत दर्ज करने के बाद चन्नी ने काउंटिंग सेंटर पहुंचकर अपना सर्टिफिकेट प्राप्त किया। उनके साथ उनकी पत्नी भी रही।

कांग्रेस ने रिकॉर्ड दर्ज किया : चन्नी ने अपनी पत्नी का मुंह मीठाकर जीत की खुशी मनाते हुए समर्थकों और जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति जालंधर का प्यार था, जिसके चलते पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। आजादी के बाद जालंधर में ऐसा पहली बार हुआ है कि करीब पौने दो लाख ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की गई है। चन्नी ने कहा कि पंजाब में सबसे बड़ी जीत जालंधर में कांग्रेस ने दर्ज की है। सभी कम्यूनिटी के लोगों ने मुझे वोट डाले हैं।

 

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी