हरियाना/यूटर्न/29 नवंबर: मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनने के एक महीने 10 दिन बाद सीएमओ में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। पूर्व मुखयमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पूरी प्रशासनिक टीम को सीएमओ से हटा दिया गया है। हरियाणा सरकार ने नई तैनातियों को लेकर देर रात 11.55 बजे आदेश जारी किए जिन्हें 12.00 बजे से लागू कर दिया गया। अब सभी अधिकारियों ने नया कार्यभार संभाल लिया है। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए पूर्व सीएम वी. उमाशंकर की जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरुण गुप्ता मुखयमंत्री नायब सैनी के प्रधान सचिव होंगे। वहीं साकेत कुमार को अतिरिक्त प्रधान सचिव बनाया गया है। शहरी निकाय विभाग के निदेशक पद पर कार्यरत 2011 बैच के आईएएस यशपाल को मुखयमंत्री का उप प्रधान सचिव बनाया गया है। सीएम के मुखय प्रधान सचिव के पद पर पहले से ही रिटायर्ड आईएएस राजेश खुल्लर कार्यरत हैं। हालांकि खुल्लर की गिनती मनोहर के करीबियों में होती है, लेकिन नई नियुक्तियों में राजेश खुल्लर अपवाद हैं।
सीएम के प्रधान सचिव बने अरुण कुमार गुप्ता
सीएम के प्रधान सचिव बने अरुण कुमार गुप्ता 1992 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। अभी तक वह टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुखय सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे। मुखयमंत्री कार्यालय में सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव का कार्यभार संभाल रहे 2003 बैच के आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल और 2004 बैच की आईएएस आशिमा बराड को मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी टीम से बदल दिया है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का काम देख रहे साकेत कुमार मुखयमंत्री के नए अतिरिक्त प्रधान सचिव होंगे। वर्ष 2005 बैच के आईएएस साकेत कुमार की नियुक्ति अमित अग्रवाल के स्थान पर की गई है।आईएएस यशपाल को मुखयमंत्री नायब सैनी का उप प्रधान सचिव बनाया। सीएम की अतिरिक्त प्रधान सचिव रही आशिमा बराड़ अब सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, एससी-एसटी एवं पिछड़ा वर्ग तथा अंत्योदय सेवा विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अमित अग्रवाल को सरकार ने पंचायत और विकास विभाग के आयुक्त और सचिव तथा हरियाणा बिजली प्रसारण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया है। शहरी निकाय विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत 2011 बैच के आईएएस यशपाल को मुखयमंत्री नायब सैनी का उप प्रधान सचिव बनाया गया है।
————
हरियाणा सीएमओ से पूर्व मुखयमंत्री मनोहर लाल खट्टर की टीम की छुट्टी, सीएम नायब सैनी की नई टीम में ये अधिकारी
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं