खन्ना 20 फरवरी। खन्ना के गांव फेजगढ़ के पूर्व सरपंच कमलजीत सिंह बावा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है। उनका शव मंडी गोबिंदगढ़ के जीटी रोड पर मिला। शव का सिर कुचला हुआ था। मामले की सूचना पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज से घटना का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कमलजीत सिंह बावा बुधवार रात करीब 10 बजे बीजा के एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ पार्टी से अपने घर फेजगढ़ के लिए निकले थे। वे अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी में अकेले थे। हैरानी की बात यह है कि उनकी गाड़ी घटनास्थल पर बिल्कुल सही हालत में मिली।
मौत के कारणों का नहीं खुलासा
मंडी गोबिंदगढ़ थाना एसएचओ आकाशदीप शर्मा के अनुसार पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। खन्ना से मंडी गोबिंदगढ़ तक के रास्ते में लगे प्रमुख स्थानों के कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कमलजीत बावा मंडी गोबिंदगढ़ कैसे पहुंचे, जबकि उनका रास्ता अलग था। यह भी जांच का विषय है कि यह एक सड़क दुर्घटना है या कोई अन्य वारदात है।