watch-tv

चंडीगढ़ : जिला स्तरीय सलाहकार समिति का गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व मेयर कमलेश, बीएस खन्ना और एडवोकेट रंधावा बतौर मेंबर शामिल

चंडीगढ़ 5 नवंबर। यहां जिला स्तरीय सलाहकार एवं मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है। जिसमें शहर के प्रमुख नेताओं और विशेषज्ञों को शामिल किया है।जानकारी के मुताबिक इसको लेकर चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने डीसी से बात की थी। अब इस समिति में सांसद की सिफारिश पर चंडीगढ़ की पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीएम खन्ना और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डीपीएस रंधावा को सदस्य लिया गया है।

चंडीगढ़ डीसी द्वारा बनाई गई इस समिति का मुख्य उद्देश्य चंडीगढ़ में विकास कार्यों और नीतियों के क्रियान्वयन की नियमित निगरानी करना, पारदर्शिता बनाए रखना और प्रशासन को मार्गदर्शन देना है। जिला स्तरीय सलाहकार एवं मॉनिटरिंग समिति विशेष रूप से विकास परियोजनाओं की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर नजर रखेगी।

इस समिति का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि नीतियां जनता के हित में प्रभावी ढंग से लागू हों और किसी भी प्रकार की रुकावटें दूर की जा सकें। समिति प्रशासन के साथ मिलकर योजनाओं में आने वाली समस्याओं का समाधान भी करेगी।

———-

Leave a Comment