जमीन बंटवारे को लेकर विवाद के चलते तेजधार हथियार से मार डाला
बठिंडा 9 जनवरी। यहां एक शख्स ने जमीनी विवाद को लेकर अपने भाई और भाभी का ही कत्ल कर डाला। आरोपी ने तेजधार हथियार से वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले मे एसएसपी अमनीत कौंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को गांव विधियांला में बुजुर्ग दंपती की हत्या के मामले 7 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद जांच शुरू की गई, जिसमें में पूछताछ करते सामने आया कि छोटे भाई ने ही दोनों की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि उनका जमीन विवाद था, जो कि एक सांझी जमीन पर निशानदेही अपने पक्ष में ना होने के चलते पिछले कई सालों से इस मसले को लेकर लड़ाई-झगड़ा चलता आ रहा था।
इसी रंजिश के चलते आरोपी छोटे भाई बिक्रम सिंह ने पहले अपनी भाभी अमरजीत कौर की तेजधार हथियार से हत्या की और फिर घर में छिप गया। जब उसका भाई कियास सिंह दूध लेकर आया तो उसने पीछे वार किया और उसको भी मार डाला। पुलिस ने अब हत्यारोपी बिक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया जाएगा और कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज हासिल किए जाएंगे। दंपती की हत्या करने वाला बिक्रम सिंह (58) खेती बाड़ी के साथ रामपुरा में निजी स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करता था।
——–