वन कर्मचारी यूनियन के कार्यकर्ता 6 नवंबर को उप-चुनाव के दौरान बरनाला में करेंगे विरोध रैली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

यूनियन ने जताया रोष, लगातार मंत्री देते रहे आश्वासन, लेकिन मांगें पूरी नहीं की

समराला 4 नवंबर। वन कर्मचारी यूनियन पंजाब के सदस्य 6 नवंबर को बरनाला विधानसभा हल्के में उप चुनाव के दौरान रोष प्रदर्शन करेंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमरीक सिंह गढ़शंकर की अगुवाई में ऑन लाइन मीटिंग में यह फैसला किया गया।

यूनियम के महासचिव जसवीर सिंह सीरा और चेयरमैन विरसा सिंह चाहल की इस दौरान खास मौजूदगी रही। यूनियन के उपाध्यक्ष जसविंदर सौजा, रवि कुमार रोपड़, रणजीत गुरदासपुर, अमनदीप छत बीर ने भी अपने सुझाव रखे। यूनियन के नेताओं ने कहा कि वन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा विभाग में 25 वर्षों से डेलीवेजेज पर काम कर रहे कर्मचारियों की मांगों को लेकर वन मंत्री से मुलाकात की गई थी।

उन्होंने रोष जताया कि लगातार वन मंत्री और वित्त मंत्री के साथ बैठकों में मांगों का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया गया। जबकि अब तक एक भी मांग का समाधान नहीं हुआ। अब मजबूर होकर मुलाजिम आरपार की लड़ाई शुरु करेंगे।

———–