व‍िदेश मंत्री जयशंकर का चीन पर कटाक्ष

J JaiShankar

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली 23 मार्च : तीन द‍िवसीय स‍िंगापुर की व‍िदेश यात्रा पर चल रहे व‍िदेश मंत्री जयशंकर ने शन‍िवार को एनयूएस इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज में लैक्‍चर दौरान कहा क‍ि शुरुआत से इस तरह के दावे हास्यास्पद थे और आज भी बने हुए हैं. वास्तव में उन्होंने ऐसा चीन के अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा बताने के मुद्दे पर क‍िए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा।

उन्होंने शनिवार को एक बार फ‍िर चीन के उस दावे को खार‍िज कर द‍िया है ज‍िसमें वो अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करता रहा है. एस जयशंकर ने चीन पर कटाक्ष करते हुए उसके इस तरह के दावों को ‘बेतुका’ और ‘हास्यास्पद’ बताया है.

व‍िदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत का सीमावर्ती राज्य अरूणाचल प्रदेश ‘भारत का स्वाभाविक हिस्सा’ है. व‍िदेश मंत्री का यह बयान भारत को लेकर चीन की ओर से लगातार क‍िए जाने वाले ‘बेतुके’ दावों को खारिज करने के कुछ दिनों बाद आया है.

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*