नई दिल्ली 23 मार्च : तीन दिवसीय सिंगापुर की विदेश यात्रा पर चल रहे विदेश मंत्री जयशंकर ने शनिवार को एनयूएस इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज में लैक्चर दौरान कहा कि शुरुआत से इस तरह के दावे हास्यास्पद थे और आज भी बने हुए हैं. वास्तव में उन्होंने ऐसा चीन के अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा बताने के मुद्दे पर किए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा।
उन्होंने शनिवार को एक बार फिर चीन के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें वो अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करता रहा है. एस जयशंकर ने चीन पर कटाक्ष करते हुए उसके इस तरह के दावों को ‘बेतुका’ और ‘हास्यास्पद’ बताया है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत का सीमावर्ती राज्य अरूणाचल प्रदेश ‘भारत का स्वाभाविक हिस्सा’ है. विदेश मंत्री का यह बयान भारत को लेकर चीन की ओर से लगातार किए जाने वाले ‘बेतुके’ दावों को खारिज करने के कुछ दिनों बाद आया है.