ऐसा पहली बार, राष्ट्रपति का दो दिन पंजाब भवन में ठहराव, रूट डायवर्जन, नो फ्लाईंग जोन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बठिंडा पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मेडिकल क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को किया सम्मानित

चंडीगढ़, बठिंडा 11 मार्च। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को बठिंडा में एम्स और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचीं। जहां उन्होंने शिक्षा व मेडिकल के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया ।

शाम को मोहाली में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में उनके सम्मान में सिविक रिसेप्शन कार्यक्रम रखा गया। चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया व बंडारु दत्तात्रेय मौजूद रहे। वहीं प्रोटोकॉल के मुताबिक दोनों सूबों के मुख्यमंत्री भगवंत मान और नायब सैनी भी राष्ट्रपति की आगवानी के लिए मौजूद रहे।

वहीं, राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर मोहाली में पांच किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, मोहाली पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया है। काबिलेजिक्र है कि यह पहली बार है, जब कोई राष्ट्रपति पंजाब राजभवन में दो दिन ठहरेंगी। वे कल शाम चंडीगढ़ पहुंची थीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। उनके दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी खुद स्थिति संभाल रहे हैं। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में पंद्रह दिनों से तैयारियां चल रही हैं।

बुधवार को राष्ट्रपति पीयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के कारण मोहाली पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे आज यात्रा के लिए निम्नलिखित मार्गों का उपयोग करें ताकि वीआईपी रूट की वजह से उन्हें असुविधा ना हो।

—————

 

Leave a Comment