पहली बार जल मुद्दे पर दूसरी पार्टियों के साथ बीजेपी भी आप के साथ, सभी दलों की एक राय, केंद्र से की जाए बात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब पर आया संकट, फिर भी अकाली दल और कांग्रेस के प्रधान नहीं पहुंचे

पंजाब 2 मई। भाखड़ा नहर से पानी के बंटवारे को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच 3 दिन से सीधी लड़ाई चल रही है। आप सरकार ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में ऑल पार्टी मीटिंग की। यह मीटिंग 2 घंटे तक चली। इसका न्योता पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्षों को दिया गया था लेकिन सिर्फ बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ही पहुंचे। कांग्रेस के राजा वड़िंग और अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल नहीं आए। उन्होंने सिर्फ अपने प्रतिनिधि भेजे। मीटिंग के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। हैरानी की बात तो यह है कि एक तरफ कांग्रेस व अकाली दल पंजाब की जनता के हक में उतरने के दावे करती है। लेकिन फिर भी उनके प्रधान वहां नहीं पहुंचे।

दिल्ली में भी हुई बैठक

इसी बीच दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय की पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान के अधिकारियों से मीटिंग हुई है। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में पानी को लेकर हुए विवाद के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में हरियाणा से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा मौजूद रहे। अब भाखड़ा ब्यास बोर्ड मैनेजमेंट (बीबीएमबी) के अधिकारी पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिव से दूसरे दौर की मीटिंग कर रहे हैं।

पीएम से मीटिंग पर सेशन में चर्चा करेंगे

सीएम भगवंत मान ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में सभी दलों ने सरकार का साथ देने की हामी भरी है। वे सभी राजनीति से ऊपर उठकर पंजाब सरकार के फैसले के हक में हैं। ऑल पार्टी मीटिंग में प्रधानमंत्री से मिलने का सुझाव आया है। सोमवार को विधानसभा के स्पेशल सेशन में इस पर चर्चा होगी।

फरमान के जरिए हरियाणा को पानी देने को कहा

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के पानी को एक फरमान के माध्यम से हरियाणा को देने का फैसला लिया गया। अधिकारियों को बदल दिया गया। सोमवार को 12 बजे विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया गया है। इसके लिए गवर्नर की मंजूरी मिल गई है। सीएम ने कहा कि प्यार से पंजाबियों से जान ले लो, लेकिन पानी लेने का तरीका उचित नहीं है।

पानी की एक भी बूंद नहीं देंगे

पंजाब में बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा- हमारे पास एक भी बूंद पानी को नहीं है। पहले मानवता के आधार पर हम हरियाणा को 4 हजार क्यूसिक पानी दे रहे हैं, जिस पर किसी भी पार्टी ने सवाल नहीं उठाया। मगर, पंजाबी धक्का नहीं बर्दाश्त नहीं करते। मैं और मेरी पार्टी पंजाब के साथ खड़े हैं। आज पड़ोसी मुल्क तो हमें पहले ही बांटने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में इस मामले को निपटाया जाना चाहिए।

Leave a Comment