नई दिल्ली 18 मार्च। लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (सीईओ) ने दिल्ली के सातों संसदीय क्षेत्रों के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम का गठन कर दिया है। साथ ही सातों संसदीय क्षेत्रों में कंट्रोल रूम में शुरू कर टोल फ्री नंबर जारी किया है।
सीईओ कार्यालय के अनुसार फ्लाइंग स्क्वायड टीम मतदाताओं को डराने धमकाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। सीईओ कार्यालय ने लोगों से भी अपील कि है कि वे किसी प्रकार के लेन देन की गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल न हों।
इसके अलावा सीईओ कार्यालय ने प्रत्याशियों की सुविधा के लिए सभी सातों संसदीय क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है। राजनीतिक दल या प्रत्याशी किसी भी चुनावी सभा, रैली व कार्यक्रमों के लिए सुविधा कैंडिडेट ऐप या ईएनसीओआरई एप के माध्यम से कार्यक्रम से 48 घंटे पहले आवेदन दे सकते हैं।
इसके अलावा राजनीतिक दल या प्रत्याशी सिंगल विंडो सिस्टम के प्रभारी एसीपी को सात दिन पहले आवेदन भी दे सकते हैं। हर कार्यक्रम के लिए अलग आवेदन देना होगा। प्रभारी एसीपी को आवेदन मिलने के 36 घंटे स्वीकृति देनी होगी। राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को स्वीकृति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी।