हरियाना/यूटर्न/26 नवंबर: करीब 10 लाख रुपये के विवाद में एक फाइनैंसर की हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को हाइवे के पास फेंक दिया और फरार हो गए। मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई। अब केस में क्राइम ब्रांच मानेसर पुलिस टीम ने दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। पूछताछ में पता चला कि फाइनैंसर ने महिला से 10 लाख रुपये लेने थे। रुपये न लौटाने पड़े, इसलिए महिला ने मर्डर की साजिश रची। घर बुलाकर फाइनैंसर को चाय में नशा मिलाकर पिला दिया। इसके बाद चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है। शिकोहपुर निवासी 52 साल के राजेंद्र फाइनैंसर थे। वह पीजी भी चलाते थे। राजेंद्र अपनी कार में सेक्टर एक आईएमटी मानेसर स्थित अपने पीजी पर गए थे। वह घर नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। शनिवार को परिवार को आईएमटी चौक से शिकोहपुर की ओर जाने वाले हाइवे की सर्विस लेन पर उनकी कार मिली। कार लॉक थी और आसपास राजेंद्र नहीं थे। जिसके बाद मामले की जानकारी थाना मानेसर पुलिस को दी गई। इसी के बाद पूरा मामला सामने आया।
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच मानेसर टीम इंचार्ज एसआई ललित कुमार की टीम राजेंद्र के मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी से जांच करते आरोपियों सुषमा निवासी सेक्टर एक आईएमटी मानेसर और अनिल निवासी नौरंगाबास राजपूताना, चरखी दादरी तक पहुंची। आरोपियों से राजेंद्र के बारे में पूछताछ की गई। पता चला कि सुषमा का शटरिंग का काम है। अनिल ने अपनी गाडिय़ां सुषमा के काम पर लगाई हुई हैं। सुषमा और राजेंद्र एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे।
कमिटी के लिए दिए रुपये महिला ने किए खर्च
राजेंद्र ने सुषमा को कमिटी डालने के लिए 10 लाख रुपये दिए थे, लेकिन उसने रुपये कमिटी में न लगाकर खर्च कर दिए। इसी बात का झगड़ा बढ़ता गया। राजेंद्र ने रुपयों के बारे में पूछा तो सुषमा ने कमिटी डालने के लिए सीमा नामक महिला को रुपये देने की बात बताई। अपने रुपयों के बारे में राजेंद्र ने सुषमा को सीमा से मिलवाने के लिए कहा। इसके बाद सुषमा ने अपने साथी अनिल और सीमा के साथ मिलकर राजेंद्र की हत्या की साजिश रची। आरोपी सुषमा ने सीमा को 50 हजार रुपये देने का वादा किया।
चुन्नी से गला दबाकर की हत्या
पता लगा कि सुषमा ने राजेंद्र को अपने घर सीमा से मिलवाने के बहाने बुलाया। राजेंद्र आईएमटी मानेसर में सुषमा के घर पहुंचे तो वहां अनिल और सीमा भी थे। आरोप है कि शाम छह बजे अनिल ने सभी के लिए चाय बनाई, जिसमें तीन चाय फीकी और एक चाय में नशीला पदार्थ डालकर राजेंद्र को पिला दिया गया। चाय पीने के बाद राजेंद्र बेहोश हो गए। आरोप है कि इसके बाद सुषमा ने चुन्नी से गला दबाकर राजेंद्र की हत्या कर दी। इसके बाद सीमा को वापस भेज दिया गया।
शव को रेवाड़ी-नारनौल हाइवे के पास फेंका
आरोप है कि हत्याकांड के बाद सुषमा और अनिल राजेंद्र की कार को हाइवे पर सर्विस लेन पर खड़ा करने निकले। इसके बाद राजेंद्र के शव को अनिल की कार में डालकर रेवाड़ी ले गए। डेडबॉडी रेवाड़ी-नारनौल हाइवे के पास फेंककर वापस आ गए। शव बरामदगी के लिए पुलिस रेवाड़ी पहुंची। टीम ने रेवाड़ी पुलिस से संपर्क किया तो पता लगा कि शनिवार को एक शव मिला था, जिसे अस्पताल में रखवाया गया है।
आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की
पुलिस ने डूंडाहेड़ा निवासी सीमा को भी गिरफतार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार, कार से फाइनैंसर के बाल, दस्तावेज व उनके गले से निकाली गई सोने की चेन बरामद की है। हत्या की वारदात को आत्महत्या का रूप देने के के साथ पुलिस व मृतक के परिजनों को गुमराह करने के लिए राजेंद्र के मुंह में सल्फास डालने, गाड़ी को रास्ते में लावारिस छोड़ा और शव को दूर ले जाकर हाइवे के किनारे फेंका था।
————-
10 लाख रुपये के लिए महिला ने फाइनैंसर को दी खौफनाक सजा, घर बुला पिलाई नशीली चाय, चुन्नी से गला घोंट ले ली जान
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं