राशन डिपो के लिए मांगी रिश्वत, 26 हजार एडवांस में वसूल लिए
जगरांव 27 जनवरी। यहां फूड सप्लाई विभाग के एक इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। फूड सप्लाई डायरेक्टर ने आरोपी इंस्पेक्टर संदीप सिंह पर विभागीय कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में गांव बल्लोवाल के किरपाल सिंह ने बताया था कि उन्होंने अपने गांव में राशन डिपो खोलने के लिए आवेदन किया था। इस दौरान इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। पहली किश्त में इंस्पेक्टर 26 हजार रुपए पहले ही ले चुका था और अब बाकी के 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जब इंस्पेक्टर फाइल और बाकी पैसे लेने आया तो किरपाल सिंह ने पूरी बातचीत की वीडियो बना ली। वीडियो में किरपाल कह रहा है कि उसके पास सिर्फ 4 हजार रुपए हैं, जिसमें से 3 हजार रिश्वत के रूप में दे रहा है और एक हजार अपनी जेब खर्च के लिए रख रहा है।
बताते हैं कि रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर वीडियो में कहता है कि काम होने के बाद बाकी पैसों की पार्टी ले लेंगे। यह वीडियो मुल्लांपुर के आम आदमी पार्टी प्रभारी डॉ. केएनएस कंग को सौंपी गई, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। डॉ. कंग ने इंस्पेक्टर के सस्पेंशन ऑर्डर की कॉपी दिखाते हुए कहा कि कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से सरकार की छवि खराब हो रही है। फिलहाल आरोपी इंस्पेक्टर फरार बताया जा रहा है।
————–