फूड सप्लाई कंट्रोलर ने डिपो होल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, विभागीय इंस्पेक्टर को नोटिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मामला लुधियाना ईस्ट हल्के में राशन वितरण में धांधली का, विधायक ने भी विभाग पर उठाई उंगली

 लुधियाना 2 जुलाई। यहां लुधियाना ईस्ट विधानसभा हल्के में फूड सप्लाई महकमे की कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई की गई। उनकी निगरानी में गठित विभागीय की टीम द्वारा ने गत दिनों जांच की। जिसके तहत जालंधर बाईपास चौक के निकट भट्टियां बेट इलाके में डिपो होल्डर अमरजीत शर्मा के खिलाफ की एक्शन लिया गया।

जानकारी के मुताबिक अमरजीत का राशन डिपो सस्पैंड करने सहित विभाग के इंस्पैक्टर अजय कुमार को शोकाज नोटिस जारी किया है। कंट्रोलर संजय कुमार शर्मा के मुताबिक रिपोर्ट के आधार पर अमरजीत शर्मा के डिपो की सप्लाई सस्पैंड करने सहित पुलिस को लिखे पत्र में संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश की है।

जब कंट्रोलर संजय शर्मा से पूछा कि क्या इस गंभीर मामले में डिपो होल्डर अमरजीत शर्मा और संबंधित आटा चक्की मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी लिखा है तो उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट पुलिस को भेजी है। अब आगे मामले की जांच पुलिस द्वारा ही की जाएगी। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।

वहीं इस मामले में इलाका विधायक जीवन सिंह संगोवाल के मुताबिक विभागीय अधिकारियों द्वारा गेहूं की घोटाला मामले में इंस्पैक्टर अजय को बचाने की कोशिश की जा रही है। बिना विभागीय इंस्पैक्टर की मिलीभगत के डिपो होल्डरों द्वारा आखिर सरकारी अनाज की हेराफेरी और कालाबाजारी कैसे की जा सकती है।

————

 

दीवार चित्रों से लेकर नुक्कड़ नाटकों तक, पंजाब ने धान की पराली के प्रभावी प्रबंधन के लिए विशाल आईईसी योजना का अनावरण किया गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि इस व्यापक अभियान का उद्देश्य पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के प्रति व्यवहारिक बदलाव लाने के लिए दिल और दिमाग जीतना है। • मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: कृषि मंत्री

दीवार चित्रों से लेकर नुक्कड़ नाटकों तक, पंजाब ने धान की पराली के प्रभावी प्रबंधन के लिए विशाल आईईसी योजना का अनावरण किया गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि इस व्यापक अभियान का उद्देश्य पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के प्रति व्यवहारिक बदलाव लाने के लिए दिल और दिमाग जीतना है। • मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: कृषि मंत्री