लुधियाना, 29 अगस्त-
लुधियाना में बाढ़ की स्थिति के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे सक्रिय प्रयासों के तहत, सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 74 रैपिड रिस्पांस टीमों की तैनाती की है, डॉ. कौर ने जानकारी दी कि 74 टीमों में से 63 ग्रामीण क्षेत्रों में और 11 शहरी क्षेत्रों में तैनात हैं। ये टीमें बीमारियों की निगरानी करने, तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने, स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने, मच्छर नियंत्रण गतिविधियाँ करने और लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य लगातार कर रही हैं। स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य टीम से संपर्क करें। सहायक सिविल सर्जन डॉ. विवेक कटारिया और ज़िला महामारी विशेषज्ञ डॉ. शीतल नारंग के साथ आज गाँव ससराली (रौड़ कॉम्प्लेक्स), ब्लॉक कूम कलां का दौरा किया।
दौरे के दौरान सिविल सर्जन ने तैनात स्वास्थ्य टीमों का निरीक्षण किया, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की और स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को निरंतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और बाढ़ के समय पानी से फैलने वाली, भोजन से जुड़ी तथा मच्छरों के माध्यम से होने वाली बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दे रही है।डॉ. रमनदीप कौर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार ने आवश्यक दवाइयों, ओआरएस, क्लोरीन टैबलेट और अन्य स्वास्थ्य सामग्री का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया है तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को जन-जागरूकता अभियानों और मच्छर नियंत्रण गतिविधियों को और तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।