पठानकोट में बाढ़: कथलोर पुल के नीचे मिली नाै साल की बच्ची की लाश, रावी में बहे कर्मचारी की तलाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

28 अगस्त-  पठानकोट के शाहपुरकंडी साइड रंजीत सागर डैम से लगभग 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे रावी, उज्ज और जलालिया दरिया उफान पर है।पठानकोट में आई बाढ़ ने गांव-गांव और खेत खलियान के साथ लोगों के जनजीवन में भारी तबाही मचाई है। बॉर्डर क्षेत्र में पड़ते रावी दरिया के कथलोर पुल के नीचे एक नाै वर्षीय बच्ची की लाश मिली है। बच्ची की मौत पानी में डूबने से हुई है। बच्ची के परिजनों का कहना है कि कि उनके परिवार से एक महिला और दो बच्चे पानी में बह गए थे। उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार ने बच्ची का पुलिस को पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है।माधोपुर में रावी दरिया से गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब 89 हजार क्यूसिक पानी डाउनस्ट्रीम छोड़ा जा रहा था। बताया जा रहा है कि माधोपुर इरीगेशन विभाग की ओर से रणजीत सागर डैम को तीन घंटे के लिए पानी बंद करने के लिए रिक्वेस्ट की गई है ताकि जो कर्मचारी कल रावी में बह गया था उसको एनडीआरएफ की मदद से ढूंढा जा सके।

Leave a Comment

निदेशक भूमि अभिलेख को जालंधर में राज्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियन ने त्वरित समन्वय और समय पर राहत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

निदेशक भूमि अभिलेख को जालंधर में राज्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियन ने त्वरित समन्वय और समय पर राहत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए