पहले शैड्यूल में गलती से जोड़ दिया था नाम
चंडीगढ़/यूटर्न/7 अप्रैल। यहां एयरलाइंस ने शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 28 मार्च को जारी समर शेड्यूल में बड़ी गलती कर दी थी। अब शैड्यूल में शामिल शारजाह की फ्लाइट को चलाने के लिए मना कर दिया गया है।
जिसकी जानकारी अथॉरिटी को एयरलाइंस ने दे दी है। ऐसे में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से जाने वाले यात्रियों को दोबारा दिल्ली का रुख करना पड़ेगा। इससे जहां शारजाह जाने वाले यात्रियों को हैरानी हुई है, वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दोबारा एयरलाइंस को ईमेल किया है कि फ्लाइट शुरू करने के लिए दोबारा विचार करें। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट चंडीगढ़ के सीईओ ने बताया कि एयरलाइंस ने 29 मार्च को ईमेल के जरिए जानकारी दी थी कि समर शैड्यूल में शामिल शारजाह की फ्लाइट शुरू नहीं होगी। जो शैड्यूल भेजा गया है, उसमें शारजाह की फ्लाइट का नाम गलती से लिखा गया।
दरअसल चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शारजाह की फ्लाइट एयरलाइंस ने 28 अक्तूबर, 2023 को बंद कर दी थी। यात्रियों की संख्या काफी कम है, जिसके कारण एयरलाइंस को घाटा हो रहा है। जबकि दूसरी तरफ अथॉरिटी की तरफ से कहा गया कि चंडीगढ़-शारजाह की फ्लाइट में यात्रियों की संख्या 75 से 80 प्रतिशत हमेशा रहती है, यही नहीं अथॉरिटी ने एयरलाइंस को करीब 5 से अधिक बार ईमेल के जरिए शारजाह की फ्लाइट शुरू करने के लिए अपील कर चुका था, ऐसे में अचानक समर शैड्यूल में शामिल होने पर पैसेंजर तथा अथॉरिटी को आस बढ़ गई थी।
शारजाह के लिए फ्लाइट संचालन को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस अब आमने-सामने हो गए हैं, क्योंकि अथॉरिटी द्वारा जारी समर शैड्यूल के 1 दिन बाद यानी 29 मार्च को एयरलाइंस ने अथॉरिटी को पत्र लिख कर जानकारी दी कि हम चंडीगढ़ इंटरनेशल एयरपोर्ट से शारजाह के लिए फ्लाइट शुरू नहीं कर सकते हैं। जिसमें उन्होंने लिखा कि टाइपिंग मिस्टैक के कारण जब समर शेड्यूल अथॉरिटी को भेजा गया तो उसमें गलती से शारजाह की फ्लाइट का नाम शामिल था, जिसके लिए हमें खेद हैं। जिसके बाद अथॉरिटी ने उन्हें रिमाइंडर ईमेल भेजा और कहा कि शारजाह की फ्लाइट का संचालन करने पर दोबारा विचार करें, क्योंकि शारजाह जाने वाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं थी।
————