डेराबस्सी 19 March : एक दर्दनाक हादसे में दादा संग स्कूटी पर घर लौट रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। यहां टीवीएस एजेंसी के नजदीक सर्विस रोड पर एक खड़े पास करते हुए पीछे से आ रहे एक कैंटर ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। जख्मी पोती को गोदी में लेकर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत करार दिया। इस हादसे से पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई। पुलिस ने कैंटर जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी मुताबिक अराध्या पुत्री अखिलेश्वर ब्लू बेरी स्कूल में एलकेजी में पढ़ती थी। उसके दादा उपेश बंसल एसबीआई बैंक से रिटायर्ड सीनियर मैनजर हैं। उसे रोजाना की तरह वे स्कूटी पर सरस्वती विहार स्थित स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान हाइवे पर जाम के कारण आधा ट्रैफिक सर्विस रोड का इस्तेमाल कर रहा था। करीब सवा बारह बजे एक खड़े ट्रक को पास करते समय उनकी स्कूटी को पीछे से आ रहे एक कैंटर ट्रक संख्या चआर 38 जेड 3379 ने टक्कर मार दी। उनकी असंतुलित हो गई और अराध्या छिटक कर दाई तरफ सड़क गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गई। ट्रक के अगले पहिए तले अराध्या के सिर के पिछला हिस्सा कुचला गया। वह राहगीरों की मदद से बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे परंतु तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। डेराबस्सी पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया।
फोटो सहित : मासूम अराध्या की फाइल फोटो।