शिव कोड़ा
फगवाड़ा 7 अगस्त : रायपुर डब्बा ओलंपिक कुश्ती अकादमी परम नगर फगवाड़ा के पांच पहलवानों का चयन 16 से 18 अगस्त तक रोहतक में होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इसकी जानकारी देते हुए अकादमी के निदेशक एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच पी.आर. सौंधी ने बताया कि 70 किलो भार वर्ग में पहलवान राहुल (97 किलो), परमिंदर (92 किलो), करणवीर सिंह संघा (86 किलो), विशाल (79 किलो) और पहलवान सूरज जोर आजमाइश करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए ट्रायल पंजाब कुश्ती अकादमी के महासचिव शाहबाज सिंह की देखरेख में दशमेश कुश्ती अकादमी मानसा में हुए। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि पहली बार उनकी अकादमी को यह सम्मान मिला है कि पांच पहलवानों को राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला है। इसी बीच एन.आर.आई ओलंपिक प्योरवाल गेम्स के आयोजक गुरजीत सिंह प्योरवाल ने चयनित पहलवानों को पांच किलो बादाम और अकादमी को बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहलवानों के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की। इसके अलावा राजकुमार आस्ट्रेलिया की ओर से पहलवान विशाल को 11 हजार रुपये भेजे गए हैं। यह रकम एनआरआई है. राजकुमार के भाई हैप्पी ने विशाल को पहलवान से मिलवाया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान अमरीक सिंह महली, कोच साजन राजपूत, मिस्टर शर्मा, कोच रविंदर नाथ, बलवीर कुमार, सरबजीत सिंह संघा, आर.पी. सिंह आदि उपस्थित थे।