खन्ना में स्कूली बसों की चेकिंग, पांच के कटे चालान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 18 अप्रैल। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे के बाद खन्ना में सेफ स्कूल वाहन पालिसी का पालन कराने के लिए डीसी साक्षी साहनी तथा एसएसपी अमनीत कौंडल के दिशा निर्देशों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से स्कूली बसों की चेकिंग तेज कर दी गई है। आपको बता दें कि, दो दिन पहले ही डीसी ने समूह एसडीएम, सचिव आरटीए, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग, ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों से बैठक की थी। जिसमें जिले के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल भी शामिल हुए थे। डीसी ने निर्देश दिए थे कि पालिसी के तहत स्कूली वाहनों की चेकिंग कर बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की हिदायत का पालन करते हुए पालिसी को लागू करने में ढील न की जाए।

थाने में वाहन बंद करने की चेतावनी
खन्ना में डीएसपी ट्रैफिक ने नाका लगाकर छुट्टी के समय बच्चों को छोड़ने जा रही बसों की चेकिंग की। 5 बसों के चालान काटे गए। सेफ स्कूल वाहन पालिसी की पालन न करने पर वाहन थाने में बंद करने की चेतावनी दी। डीएसपी ट्रैफिक करमजीत तूर ने बताया कि एसएसपी अमनीत कौंडल के निर्देशों पर बसों की चेकिंग की गई। जिन बसों में खामियां थीं उनके चालान काटे गए। बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह चेकिंग जारी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।