समारोह में युवा नए अनुभवों से होंगे परिचित : अनिल मित्तल
चंडीगढ़ 11 फरवरी। अंतर्राष्ट्रीय युवा आदान प्रदान समारोह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से किया गया। समारोह में उत्तराखंड से आए 30 प्रतिभागियों को जिला भाजपा कल्चर एंड स्पोर्ट्स सैल के अनिल मित्तल द्वारा इंडस्ट्री की विजिट कराई गई।
इस दौरान प्रतिभागियों को हीरो साइकिल इंडस्ट्री में ले जाकर साइकिल कैसे तैयार की जाती है, उसके बारे में बताया गया। इस मौके अनिल मित्तल ने कहा कि युवाओं के लिए भारत सरकार का ये कार्यक्रम उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला होगा। इस प्रकार के कार्यक्रमों से उनके अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना और ज्यादा मजबूत होगी। इस प्रकार के कार्यक्रमों से एक-दूसरे की संस्कृति, परंपराओं को जानने व समझने का अवसर प्राप्त होता हैं।
यह पहल युवाओं को नए अनुभवों से परिचित कराएगी और उन्हें शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक अवसरों की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी। इस मौके पर समाजसेवी अगुल माथुर, अमित वर्मा, कपिल, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
—————-