लुधियाना 6 March – बच्चे मन के सच्चे, मैं पल दो पल का शायर हूं, कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, चलो इक बार फिर से, अभी ना जाओ छोड़ कर, तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती जैसे असंख्य गीतों के लेखक साहिर लुधियानवी की याद को जहां युवा पीढ़ी लगभग भुला चुकी है और सरकारों के उदासीन रवैए के चलते जहां साहिर स्मारक बनने का सपना कहीं भी साकार होता नजर नहीं आ रहा वहीं हम इस समारक के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं! साहिर लुधियानवी यादगारी समिति द्वारा इसी आशय से प्रथम काव्य गोष्ठी आज शाम चार बजे बसंत विहार रेजिडेंट्स एसोसिएशन के दफ्तर बसंत विहार ज्वद्दी में आयोजित की जाएगी जिसमें हिंदी, पंजाबी वा उर्दू के नामचीन कवि/शायर भाग लेंगे! यह जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन तथा भारतीय जनता पार्टी के कल्चरल वा स्पोर्ट्स सैल के जिला अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद शहरवासियों के दिल में साहिर लुधियानवी की याद को तरोताजा रखते हुए कविता और शायरी के प्रति युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करना है!
साहिर लुधियानवी यादगार समिति द्वारा प्रथम काव्य गोष्ठी आज जवद्दी में: अनिल मित्तल
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं