पहले वीडियों काल कर अशलील हरकत की,फिर बलैकमेल कर हजारों ऐंठे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /26 जून: आज कल पैसा कमाने के लिये लडकिया क्या कुछ कर रही है,इसकी ताजा मिसाल उस समय देखने को मिली जब जालंधर में दो प्रवासी महिलाओं ने एक युवक को अश्लील वीडियो कॉल की और उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे ऐंठने लगीं। पहले तो पीडि़त ने आरोपियों की मांगें पूरी कीं, लेकिन समय के साथ आरोपियों की मांगें बढ़ती गईं, जिन्हें पूरा करने में पीडि़त असमर्थ हो गया। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी। धमकी का मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने आरोपी पाई गईं अनुष्का अग्रवाल और सुरुचि पांडे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नीला महल में रहने वाले पीडि़त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसके मोबाइल पर अनुष्का अग्रवाल की आईडी से कॉल आया और उसने मीठी-मीठी बातें करके उसे अपने जाल में फंसा लिया। इतना ही नहीं, उसने वीडियो कॉल पर उससे कपड़े उतारने को कहा और खुद उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो बनाने के बाद लडक़ी ने उसके मोबाइल पर वीडियो भेजा और कहा कि अगर उसने उसकी मांग पूरी नहीं की तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।
पिता के फोन पर भेजा वीडियो
यह सुनकर वह डर गया और उसने लडक़ी के खाते में 15 हजार रुपए जमा करा दिए। दो-तीन दिन बाद लडक़ी ने दोबारा कॉल कर पैसे मांगे, लेकिन जब उसने मना किया तो उसने धमकी दी। कुछ दिन बाद सुरुचि पांडे नाम की लडक़ी की आईडी से दोबारा कॉल आया और उससे पैसे मांगे गए। जब उसने भी मना कर दिया तो उसने उसके पिता के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज दिया। इतना ही नहीं युवती ने धमकी दी कि अगर इस बार पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। पीडि़त ने बताया कि इस दौरान उसने एक बार फिर 17,500 रुपए की नकदी आरोपी महिला के खाते में जमा करा दी। इसके बावजूद ब्लैकमेलिंग जारी रही। ऐसे में जब पीडि़त ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की तो पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ा दी है, आरोपियों के आईपी एड्रेस ट्रेस किए जा रहे हैं।
————–

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी