पंजाब/यूटर्न/14 जुलाई: पटियाला में स्टडी के दौरान जान पहचान के बाद दोस्ती हुई और बाद में शादी के वादे कर महीनों तक लडक़ी के साथ रिलेशन में रहा और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए जाने का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय लडक़ी के साथ रेप करने के बाद आरोपी ने एक दिन गुपचुप तरीके से किसी और जगह पर मंगनी कर ली। जिसके बारे में लडक़ी को पता चलने पर उसने तुरंत आरोपी युवक से बात की तो वह साफ मुकर गया। मामला पुलिस थाने पहुंचा और लडक़ी की स्टेटमेंट के आधार पर पुलिस ने आरोपी अक्षय के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया। धुरी संगरूर के रहने वाले तीस साल के अक्षय नामक इस आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पीडि़त के अनुसार दोस्ती के नाम पर आरोपी ने पहले उसके साथ नजदीकी बनाई और शादी का वादा करना शुरू कर दिया। शादी के नाम पर आरोपी ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। हर बार शादी के लिए हामी भर उसके साथ रेप किया, लेकिन पिछले कुछ समय से आरोपी का बर्ताव बदल गया था।
शादी के नाम पर टालमटोल करने लगा था, जिसके बाद उसे पता चला कि इसकी मंगनी कहीं अन्य लडक़ी से हो चुकी है। यह पता चलने पर उसने लडक़े से बात करनी चाही तो उसने धमकियां दी, जिस वजह से उन्होंने पुलिस को कंप्लेंट की थी। मामले की जांच कर रहे अफसर इंदरजीत सिंह ने कहा कि आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है, इसे रविवार को जज के सामने पेश करेंगे।
————-
