भीख मांगने पर पंजाब में पहली एफआईआर, अमृतसर डीसी के आदेशों पर हुई कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 14 जुलाई। पंजाब सरकार द्वारा भीख मांगने की बढ़ती समस्या पर कड़ा रुख अपनाते हुए अमृतसर में पहली कार्रवाई की गई है। शहर के रंजीत एवेन्यू इलाके में एक महिला के खिलाफ भीख मांगने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, उक्त महिला ‘निर्मला’ बच्चों को आगे कर ट्रैफिक सिग्नलों पर गाड़ियों के पास जाकर भीख मांग रही थी। यह कार्रवाई अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) कार्यालय से प्राप्त एक लिखित शिकायत के आधार पर की गई। थाना रंजीत एवेन्यू के प्रभारी रोबिन हंस ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह केस डीसी दफ्तर द्वारा भेजी गई शिकायत के बाद दर्ज किया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह महिला और उसके साथ मौजूद बच्चे कहां के रहने वाले हैं और क्या वे सचमुच उसी के बच्चे हैं या किसी गिरोह से जुड़े हुए हैं।

शहर में बढ़ रहा भीख माफिया

राज्य सरकार का यह कदम पंजाब के शहरी क्षेत्रों में सक्रिय भीख माफिया और फर्जी ढांचों के खिलाफ सख्ती दिखाने का संकेत है। अमृतसर में यह अपनी तरह की पहली कानूनी कार्रवाई है। लेकिन इसका साफ संदेश है कि सरकार अब सड़कों पर भीख मांगने के पीछे छिपे संगठनों और फर्जीवाड़ों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। एसएचओ रोबिन हंस ने कहा कि हमें डीसी दफ्तर से लिखित शिकायत मिली थी। महिला बच्चों को आगे करके ट्रैफिक सिग्नलों पर भीख मांग रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज की गई है और अब जांच जारी है कि ये बच्चे कहां से लाए गए हैं और महिला का उनसे क्या संबंध है।