लुधियाना में 19 नवंबर को पार्क प्लाजा में फ्यूलरेटर के उद्घाटन संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इस प्रमुख निवेश और नेटवर्किंग समारोह का उद्देश्य फूड स्टार्टअप्स को नए अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
इस आयोजन में बेहतरीन राजस्व-आधारित फूड स्टार्टअप्स अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। उद्योग जगत के दिग्गजों को इन स्टार्टअप्स के साथ निवेश और सहयोग के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में लुधियाना के प्रमुख उद्योगपति भी शामिल होंगे।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजीव अरोड़ा (उद्योग एवं निवेश संवर्धन मंत्रालय) उपस्थित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजिंदर गुप्ता (सांसद, राज्यसभा एवं चेयरमैन, ट्राइडेंट ग्रुप इंडिया) और श्री हिमांशु जैन (उपायुक्त, लुधियाना) कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
यह आयोजन मिसेज बेक्टर्स क्रेमिका और श्री सुनील कांत मुंजाल के सहयोग से किया जा रहा है।
पंजीकरण के लिए संपर्क करें: Incubation@mbcie.org | +91 9356469900, +91 8360460867





