लुधियाना में खांडल विप्र सभा की ओर से श्रद्धालुओं की पहली बस रवाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

समाज के बंधु नाभा बीहड़, खाटू श्याम मंदिर खन्ना और भोलेशंकर महादेव मंदिर पायल के दर्शन करने गए

लुधियाना, 3 अगस्त। खांडल विप्र सभा के अध्यक्ष पूर्णमल रूंथला द्वारा श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। इस पहली यात्रा में शामिल सभी खांडल बंधु नाभा बीहड़, खाटू श्याम मंदिर खन्ना और भोलेशंकर महादेव मंदिर पायल के दर्शन करने के लिए रवाना हुए।

संस्था के अध्यक्ष पूर्णमल रूंथला ने बताया कि समाज द्वारा धार्मिक यात्रा का निर्णय बहुत अच्छा है। इससे समाज के छोटे बच्चों में भी धार्मिक भावना पैदा होती है। श्रावण मास में भोले शंकर के दर्शन करना भी खांडल समाज के लिए गौरव की बात है। इस दौरान राजकुमार झुंझुनोदिया, मनोज चोटिया, प्रकाश व्यास, दीपक रूंथला, रतनलाल जोशी, अभिषेक मटोलिया, अनादि मटोलिया, पवन जोशी, विकेश काछवाल,कृष्णगोपाल शर्मा, राजेश शर्मा, सुनील शर्मा, कैलाश शर्मा , रवि शर्मा,  लोकेश, भावेश शर्मा, आयुष, आर्यन, चिन्मय, नन्नू ,आनंद, सागर, राकेश, मुदित आदि की विशेष उपस्थिति रही।

———-

Leave a Comment