watch-tv

फिरोजपुर सांसद के भाई सरपंच का चुनाव हारे, विधायक समर्थक राजकुमार 301 वोट से जीते

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 16 अक्टूबर। फाजिल्का में हुए पंचायत चुनाव के चलते फिरोजपुर से लोकसभा सांसद शेर सिंह घुबाया के भाई मूंछा सिंह पंचायत चुनाव हार गए हैं। गांव घुबाया से विधायक समर्थक राजकुमार राजू ने जीत दर्ज की है। इसका पता जैसे ही जलालाबाद से हलका विधायक को लगा तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रैक्टर पर सवार होकर रात के समय गांव में रोड शो निकाला। विधायक ने कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से हुए चुनाव के दौरान सांसद के भाई करीब 301 वोट से हार गए हैं। जलालाबाद से विधायक गोल्डी कंबोज ने मीडिया के मुखातिब होते हुए तंज कसा कि आज ताकत हार गई और आम गरीब लोगों की जीत हुई है। विधायक गोल्डी कंबोज ने कहा कि फिरोजपुर से लोकसभा सांसद शेर सिंह घुबाया और उनके लड़के फाजिल्का से पूर्व विधायक दविंदर सिंह घुबाया सहित पूरे परिवार ने मूंछा सिंह को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।

घुबाया परिवार पर लगाए थे धक्केशाही के आरोप

इसके बावजूद उनके ही गांव के लोगों के सामने उन्हें जीत नसीब नहीं हुई और करीब 301 वोट से सांसद के भाई सरपंच का चुनाव हार गए हैं। विधायक गोल्डी कंबोज ने कहा कि घुबाया परिवार द्वारा आरोप लगाए जा रहे थे कि चुनाव में धक्केशाही की जा रही है। सत्ताधारी नेताओं के लोग धक्का कर रहे हैं। लेकिन उनके गांव में हुए अमन अमान और शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव ने साबित कर दिया कि लोग घुबाया के खिलाफ है

Leave a Comment