पैर लगी गोली, ढोलेवाल इलाके में हमलावरों ने घेरा, फिर फायरिंग की
लुधियाना 1 अप्रैल। शहर में प्रोपर्टी कारोबारी पर शहर के ढोलेवाल इलाके में कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली कारोबारी के पैर में लगी। हालत गंभीर देख डाक्टर ने डीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबित सोमवार देर रात फायरिंग की इस घटना का पता चलते ही थाना डिवीजन छह की पुलिस अस्पताल में घायल से मिलने पहुंची। घायल कारोबारी का नाम जसविंदर सिंह है। बताते हैं कि वह सोमवार रात को दोस्तों के साथ डिनर करने गए थे। ढोलेवाल स्थित गुरुद्वारा फेरुमान साहिब के बाहर कार में पांच-छह लोग सवार होकर आए। जसविंदर अपने दोस्तों के साथ दफ्तर से घर डिनर करके जा रहे थे। तभी हमलावरों ने उनकी कार को साइड मारी और घेरकर हमला कर दिया।
इसी दौरान हमलावरों में किसी व्यक्ति ने गोली चला दी। जसविंदर के पैर पर गोली लगने के कारण वह जमीन पर गिर गए। सड़क पर शोर-शराबा हो जाने के कारण हमलावर मौके से फरार हो गए। यह नहीं पता चल सका कि हमला रंजिशन किया गया या कोई और वजह है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले भी जसविंदर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी, लेकिन उस समय गोली उसकी कार पर लगी थी। पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं।
———–